ओलंपियाड विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन
जोधपुर/शेरगढ़(दूरदृष्टीन्यूज) ओलंपियाड विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन,हिण्डोली (बूँदी)में आयोजित राज्य स्तरीय योगा ओलंपियाड में शेरगढ़ के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल के तीन विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया।
सीनियर वर्ग में विद्यालय की बालिका गुड्डी ने गोल्ड मेडल तथा संगीता ने रनर-अप ट्रॉफी प्राप्त की, जबकि जूनियर वर्ग में दशरथ ने प्रतिभागी के रूप में अपनी योग क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।विद्यार्थियों को योग प्रशिक्षण विद्यालय के फिजिकल एजुकेशन व्याख्याता मदन सिंह राठौड़ द्वारा प्रदान किया गया।
विद्यालय के प्राचार्य शिवदत्त चारण ने विद्यार्थियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत और सही मार्गदर्शन का परिणाम है,जिसने विद्यालय और शेरगढ़ क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।
