एमडीएम में नवीनीकृत वार्ड का लोकार्पण

जोधपुर,एमडीएम में नवीनीकृत वार्ड का लोकार्पण। मथुरादास माथुर अस्पताल में 50 लाख रुपए की लागत से नवीनीकृत ऑर्थोपेडिक्स वार्ड ‘एफ’ का मानव सेवा ट्रस्ट स्व.लीला अबानी धर्मपत्नी पूरणराज अबानी की स्मृति में दानदाताओं द्वारा नवीनीकरण करवाया गया है। जिसका लोकार्पण बुधवार को जस्टिस प्रकाश टाटिया,जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली,सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने किया। अब इस वार्ड में 28 से 48 बैड की सुविधा गई।

यह भी पढ़ें – मूल अभ्यर्थी का एक भाई भी गिरफ्तार

इस अवसर पर मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ महेन्द्र आसेरी,मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अरूण वैश्य, एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ नवीन किशोरिया,विभागाध्‍यक्ष डॉ किशोर रायचंदानी,आर्थोपेडिक विभाग वार्ड एफ प्रभारी डॉ रामा किशन चौधरी तथा अन्य डाक्टर्स व नर्सिंग स्टॉफ उपस्थित थे।

इस अवसर पर अबानी परिवार से पुखराज,प्रशांत,घनश्‍याम ओझा, जेएम बूब,प्रकाश जीरावला,श्‍याम बाहेती,प्रदीप जैन,माधोसिंह भंडारी, डॉ संजय मकवाना,सौरभ राठी, मनीष झंवर,डॉ यूआर डागा आदि उपस्थित थे।