अज्ञात बदमाशाों ने युवक से मारपीट की पर्स लूटा

  • चाकू और ईंट पत्थर दिखाकर स्कूटी सवार दो बदमाशों ने युवक को लूटा
  • -पर्स छीनकर ले गए
  • लेपटॉप बैग और मोबाइल बचाया

जोधपुर,अज्ञात बदमाशाों ने युवक से मारपीट की पर्स लूटा। शहर के महामंदिर शिप हाउस रोड पर एक युवक को दो तीन बदमाशों ने रास्ता रोका और मारपीट कर पर्स लूट कर ले गए। पर्स में कुछ नगदी के साथ जरूरी दस्तावेज थे। पीडि़त ने अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी एक स्कूटी पर सवार थे और एक के हाथ में चाकू था,जबकि दूसरे ने ईंट पत्थर उठाकर धमकाया था।

महामंदिर पुलिस ने बताया कि चारण सभा भवन के सामने बसंत कुमार परिहार के मकान में रहने वाले नीरज जांगिड़ पुत्र स्व.रामरतन जांगिड़ ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि शिप हाउस के पास अज्ञात बदमाशों ने रात्रि के समय उसका रास्ता रोककर मारपीट की और उसका पर्स छीनकर ले गए। पर्स में करीब साढ़े सात हजार रुपए की नकदी और दस्तावेज थे।

रिपोर्ट के अनुसार आरोपियों में एक के हाथ में चाकू था और दूसरे ने ईंट पत्थर उठा लिया और बार- बार रुपए मांगते रहे। पीडि़त के पास में लेपटॉप बैग और मोबाइल लुटने से बच गया। पुलिस इस बारे में तफ्तीश में जुटी है।