खतरनाक पुलिया पर रेलवे ट्रैक पर लगी आग उसी ट्रेक पर साबरमती आ गई,बड़ा हादसा टला

  • रेलवे ट्रैक पर चल रहा था वेल्डिंग कार्य
  • लोगों ने मिट्टी,पानी डाल कर आग बुझाने का किया प्रयास

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। शहर के खतरनाक पुलिया पर अपराह्न लगभग साढ़े तीन बजे आग लग गई।इस समय साबरमती पुलिया के ऊपर से गुजर रही थी,तभी ट्रेन पुलिया के ऊपर रुक गई। गनीमत रही कि ट्रेन आग की चपेट में नहीं आई और एक बड़ा हादसा टल गया।

 

यह भी पढ़ें – चाकू सहित दो युवक गिरफ्तार

लोगों ने केनों में पानी लाकर और मिट्टी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इन दिनों खतरनाक पुलिया (गौरव पथ) पर काम च था है,इसी कार्य के चलते पुलिया में गैस वेल्डिंग किया जा रहा था।

संभवतः अचानक वहां पड़ी घास ने आग पकड़ ली। वहां पर गैस सिलेंडर भी रखा हुआ था। उसी समय उसी ट्रेक पर ट्रेन साबरमती ट्रेन आ गई और ट्रेन रुक गई। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चला।लगभग एक मिनट ट्रेन रुकने के बाद सुरक्षित रवाना हो गई।