कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को
जोधपुर,कश्मीरी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को। गृह मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के माई भारत के माध्यम से छ: दिवसीय कश्मीरी युवा आदानप्रदान कार्यक्रम का आयोजन यूथ हॉस्टल में रविवार को प्रारंभ होगा।
जिला युवा अधिकारी राजेश चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम में अनंतनाग,बारामुला,बड़गाम,श्रीनगर,कुपवाड़ा व पुलवामा के 132 कश्मीरी युवा भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्य धारा से जोड़ना है।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विशेषज्ञों सत्र को संबोधित करेंगे। रविवार के सत्र में एक्शन ऐड की भाग्यश्री द्वारा कश्मीरी युवाओं की उम्मीद विषयक सत्र एवं आईआईटी,जोधपुर की छात्र मामलों की डीन प्रो.अंकिता शर्मा युवाओं को संबोधित करेगी।